ये काफिला तेरा मेरा ऐसे ही चलता रहे.!!

तेरे आनेसे इस जिंदगी को एक मुकाम मिला,
तेरे साथ बिताये हुए छोटे छोटे लमहों ने मेरे जिंदगी को समा लिया,
ये काफिला तेरा मेरा ऐसे ही चलता रहे.!!

तेरे हसी के फूत्कार ने घर को खिला-खिला कर दिया,
तेरे रोने के एक हुंकार से दिल के हर तार को हिला दिया,
ये काफिला तेरा मेरा ऐसे ही चलता रहे.!!

बढ़ते तेरे कदम बढ़ती तेरी उम्र ने हर एक दिन को मानो नया किस्सा बना दिया,
मेरे घर से जाने पर, बाबा तू संभलकर जा और
घर आने पर मेरे सीने से चिपककर बोलना, बाबा तू आया.
ये काफिला तेरा मेरा ऐसे ही चलता रहे.!!

बढ़ते हर साल से तेरी मेरी यारी एक नई दास्तान हो गयी,
एक आदत सी, मुझे तेरी और तुझे मेरी हो गई,जैसे की जिंदगी में एक और दोस्त की बढ़त हो गयी.
ये काफिला तेरा मेरा ऐसे ही चलता रहे.!!

तू बोले मै सुनु, तू गाये मै बजाऊ, तू चिल्लाये मै अनसुना करु, तू गिरे और मै संभालू.
ये काफिला तेरा मेरा ऐसे ही चलता रहे.!!

चलते चलते तेरी उम्र ने आज तीसरी करवट ले लियी है,
तेरे ऐसे हर एक करवट के साथ-
ये जिंदगी खुशमिजाज हो जाए और ये काफिला तेरा मेरा ऐसे ही चलता रहे.!!

– तेरा बाबा

One Comment

  1. Bahut khub…❤️

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *